Skip to main content
Loading

Azadi Ka Amrit Mahotsav

कारगिल जिले की जांस्कर तहसील के चा गांव में चिकित्सा शिविर

यह शिविर आजादी का अमृत महोत्सव समारोहों के एक भाग के रूप में आयोजित किया गया था। चा ग्राम के 100 से अधिक व्यक्ति शिविर से लाभांवित हुए। पावरग्रिड के अनुरोध पर, सीएमओ, कारगिल ने इस शिविर के लिए डॉ. अर्जुन और डॉ. ताशी को प्रतिनियुक्त किया था। शिविर में नि:शुल्क दवाईयां भी वितरित की गई थी। लाभार्थियों और स्थानीय प्राधिकारियों ने शिविर के आयोजन के लिए पावरग्रिड का धन्यवाद किया।