Skip to main content
Loading

Press Releases

POWERGRID fully commissions 
India's First VSC based HVDC system

Source
केंद्रीय संचार

भारत सरकार के उपक्रम पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने बिहार स्‍टेट पावर (होल्डिंग) कंपनी लिमिटेड(बीएसपीएचसीएल) के साथ दिनांक 29/12/2012 को पटना में बिहार के ऊर्जा मंत्री श्री बिजेन्‍द्र प्रसाद यादव, पावरग्रिड के अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री आर. एन. नायक, बीएसपीएचसीएल के अध्‍यक्ष श्री पी. के. राय और अन्‍य  गण मान्‍य अतिथियों की उपस्थिति में एक संयुक्‍त उद्यम समझौते पर हस्‍ताक्षर किए। इस संयुक्‍त उद्वयम कंपनी का नाम बिहार ग्रिड कंपनी लिमिटेड होगा।

यह संयुक्‍त उद्यम कंपनी बिहार की पारेषण प्रणाली के सुदृढीकरण और आवर्द्धन का काम करेगी। उम्‍मीद है कि 12 वीं पंचवर्षीय योजना की समाप्ति पर बिहार राज्‍य में विभिन्‍न स्‍त्रोतों से 6000 मेगावॉट से ज्‍यादा बिजली उपलब्‍ध होगी। इस थोक बिजली के राज्‍य भर में पारेषण के लिए 400/220/132 केवी की नई पारेषण लाइनों और पारेषण ग्रिड उप-केन्‍द्रों के निर्माण की आवश्‍यकता होगी।

इस संयुक्‍त उद्यम कंपनी की मुख्‍य विशेषताएं होंगी-

  • संयुक्‍त उद्यम कंपनी बिहार ग्रिड कंपनी लिमिटेड में पावरग्रिड और बीएसपीएचसीएल दोनों की 50:50 प्रतिशत शेयर होंगे।
  • नई कंपनी में समान संख्‍या में दोनों कंपनियों से निदेशक होंगे।
  • राज्‍य का पारेषण क्षेत्र वर्धित तकनीकी प्रबंधकीय विशेषज्ञता से लाभन्वित होगा।
  • इस पहल से राज्‍य को बाकी देश के समकक्ष लाने के प्रयासों को मजबूती मिलेगी।

पावरग्रिड द्वारा पहले से ही रूपए 3000 करोड की लागत से सम विकास योजना के अर्न्‍तगत आने वाली पारेषण परियोजनाओं को कार्यान्वित किया जा रहा है जो अपने अंतिम चरण में हैं।  वर्तमान आवर्धन कार्य को रूपए 6300 करोड और रूपए 10,000 करोड के दो चरणों में पूरा किया जाएगा ताकि राज्‍य द्वारा राष्‍ट्रीय स्‍तर पर प्रक्षेपित प्रति व्‍यक्ति 1275 यूनिट बिजली के खपत को वर्ष 2016-17 तक प्राप्‍त करने में सफल हो सके। इसके संबंध में प्रशुल्‍क का निर्धारण बीईआरसी द्वारा किया जाएगा।