Skip to main content
Loading

आयोजन

पावरग्रिड ने नेपाल विद्युत प्राधिकरण के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

पावरग्रिड ने नेपाल विद्युत प्राधिकरण के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

पावरग्रिड ने श्री मनोहर लाल, माननीय केंद्रीय विद्युत और आवास एवं शहरी मामलों मंत्री, भारत सरकार और श्री दीपक खड़का, माननीय ऊर्जा, जल संसाधन और सिंचाई मंत्री, नेपाल सरकार की उपस्थिति में नेपाल विद्युत प्राधिकरण के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौता ज्ञापन के तहत भारत और नेपाल में पावरग्रिड और नेपाल विद्युत प्राधिकरण के बीच दो संयुक्त उद्यम कंपनियों को शामिल किया जाएगा, ताकि उच्च क्षमता वाली 400 केवी इनारुवा (नेपाल)-न्यू पूर्णिया (भारत) और 400 केवी डोडोधारा (नेपाल)-बरेली (भारत) डबल-सर्किट ट्रांसमिशन प्रणाली को इंप्लीमेंट किया जा सके। डॉ. यतींद्र द्विवेदी, निदेशक (कार्मिक), पावरग्रिड और श्री कमल आचार्य, निदेशक, ग्रिड ऑपरेशन विभाग, नेपाल विद्युत प्राधिकरण, ने माननीय मंत्रियों की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।