पावरग्रिड ने चार टीबीसीबी ट्रांसमिशन सिस्टम परियोजनाओं का अधिग्रहण किया
गुरुग्राम, 15 जनवरी 2024: पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पावरग्रिड) विद्युत मंत्रालय के तहत महारत्न सीपीएसयू, ने अंतर-राज्यीय ट्रांशमिशन सिस्टम (आई.एस.टी.एस.) परियोजना के लिए सफलता पूर्वक चार स्पेशल पर्पस व्हीकल्स परियोजनाओं का अधिग्रहण किया है जिनकी बोली टैरिफ आधारित प्रतिस्पर्धी बिडिंग प्रक्रिया द्वारा लगाई गयी थी। अधिग्रहित एस.पी.वी. - वतामन ट्रांसमिशन लिमिटेड, कोप्पल ll गडग ll ट्रांसमिशन लिमिटेड, बीकानेर lll नीमराना ट्रांसमिशन लिमिटेड और नीमराना ll बरेली ट्रांसमिशन लिमिटेड, नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्रों के एकीकरण, तत्काल विद्युत निकासी और नए आई एस टी एस ट्रांसमिशन इंफ्रास्ट्रक्चर की स्थापना को सुगम बनाएगी।