माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश ने सीएसआर परियोजना के लिए भूमि पूजन और आधारशिला रखी

श्री योगी आदित्यनाथ, माननीय मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश ने श्री रवि किशन, माननीय सांसद, गोरखपुर की उपस्थिति में एम्स, गोरखपुर में 500 बिस्तरों वाले विश्राम सदन का भूमि पूजन किया तथा आधारशिला रखी। विश्राम सदन का निर्माण पावरग्रिड द्वारा अपनी सीएसआर पहल के तहत किया जा रहा है। इस अवसर पर डॉ. यतीन्द्र द्विवेदी, निदेशक (कार्मिक), श्री जसबीर सिंह, कार्यपालक निदेशक (सीएसआर), श्री वाई. के. दीक्षित, कार्यपालक निदेशक (उत्तरी क्षेत्र-III) तथा वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।