ANTI BRIBERY MANAGEMENT SYSTEM (ABMS) CERTIFICATION TO POWERGRID
Source
केंद्रीय संचार
पावरग्रिड को प्रमुख मीडिया हाउस दैनिक भास्कर ने सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम – केन्द्रीय श्रेणी में “ऊर्जा और वि़द्यदुत में उत्कृष्टता” के लिए इंडिया प्राईड अवॉर्डस 2015-16 से सम्मानित किया है। ये पुरस्कार माननीय केंद्रीय शहरी विकास, आवास एवं गरीबी उन्मूलन और संसदीय मामलों के मंत्री श्री एम. वैंकेया नायडू ने श्री रवि शंकर प्रसाद, माननीय केंदीय संचार एवं सूचना प्रौधोगिकी मंत्री और श्री राधा मोहन सिंह माननीय केंद्रीय कृषि की गरिमामयी उपस्थिति में नई दिल्ली में आयोजित समारोह में प्रदान किए ।