Skip to main content
Loading

Press Releases

Investors Presentation Q1 Results

Source
केंद्रीय संचार

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली भारत का सर्वप्रमुख सार्वजनिक चिकित्सा अनुसंधान विश्वविद्यालय होने के साथ ही सबसे ज्‍यादा मांग में रहने वाला चिकित्सा गंतव्य भी है। देश के दूरस्थ स्थानों से लगभग निशुल्‍क विशेष उपचार की खोज में मरीज यहां आते हैं। पावरग्रिड ने देश भर से आने वाले इन ग्रामीण, गरीब रोगियों व उनके तिमारदारों, जो कि सुविधा के अभाव में अस्‍पताल परिसर में यहां-वहां रहने पर मजबूर रहते हैं, के कष्‍टों को दूर करने के लिए अपने परोपकारी हाथ बढाए हैं और परिसर में ही एक धर्मशाला बनाने की पेशकश की है।

पावरग्रिड ने अपने नैगम सामाजिक उत्तरदायित्व पहल के तहत एम्‍स स्थित जय प्रकाश नारायण एपेक्स ट्रॉमा सेंटर (JPNATC) की जमीन पर एक 10 मंजिले 325 बिस्तर वाले धर्मशाला के निर्माण के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के साथ एक एमओए पर हस्ताक्षर किए हैं। इस धर्मशाला को "पावरग्रिड विश्राम सदन" का नाम दिया जाएगा। इस आशय के एमओए पर मार्च, 2014 में अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, पावरग्रिड और निदेशक एम्स की ओर से हस्ताक्षर किए गए। इस परियोजना पर 29 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है और यह 2 साल में पूरी हो जाएगी।