Skip to main content
Loading

Press Releases

POWERGRID fully commissions 
India's First VSC based HVDC system

Source
केंद्रीय संचार

दि इकोनोमिक टाइम्‍स ने पावर फोकस – दूसरे वार्षिक सम्‍मेलन में पावरग्रिड को विद्युत क्षेत्र में उल्‍लेखनीय योगदान के लिए पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया है। यह पुरस्‍कार माननीय केन्‍द्रीय विद्युत, कोयला और नवीन व नवीकरणीय ऊर्जा राज्‍य मंत्री ( स्‍वतंत्र प्रभार ) ने पावरग्रिड के अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक को 9 जनवरी 2015, को नई दिल्‍ली में प्रदान किया।