Skip to main content
Loading

Press Releases

2019

Source
केंद्रीय संचार

पावरग्रिड ने हरित ऊर्जा कॉरिडोर परियोजना अंतर-राज्‍य पारेषण प्रणाली के वित्‍त पोषण के लिए केएफडब्‍ल्‍यू, जर्मनी के साथ 500 मिलियन यूरो के ऋण समझौते पर दिनांक 17 दिसंबर, 2014 को हस्ताक्षर किए हैं। यह ऋण संप्रभुता गारंटीड है और आर्थिक मामले विभाग, वित्‍त मंत्रालय, भारत सरकार ने केएफडब्‍ल्‍यू के साथ गारंटी समझौते पर हस्ताक्षर किए।उपर्युक्‍त समझौतों पर विद्युत मंत्रालय, केन्‍द्रीय विद्युत प्राधिकरण और भारत में जर्मन दूतावास के अधिकारियों की उपस्थिति में हस्‍ताक्षर किए गए।