Skip to main content
Loading

Press Releases

Related Party Transaction as on 30.09.2019

Source
केंद्रीय संचार

पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पावरग्रिड) ने विद्युत मंत्रालय के साथ कंपनी द्वारा वित्तीय वर्ष 2013-14 के दौरान प्राप्‍त किए जाने वाले विभिन्न लक्ष्‍यों के विवरण वाले एक समझौता ज्ञापन पर दिनांक 25 मार्च, 2013 को हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौता ज्ञापन पर श्री पी. उमाशंकर, विद्युत सचिव, भारत सरकार और श्री आर. एन. नायक, अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, पावरग्रिड ने हस्ताक्षर किए।

समझौता ज्ञापन 2013-14 में पावरग्रिड द्वारा प्राप्‍त किए जाने वाले भौतिक लक्ष्‍यों में अति उच्‍च वोल्‍टेज पारेषण लाइनों और ट्रांसफारमेशन क्षमता का आमेलन किया जाना शामिल है। इसमें मानव संसाधन प्रबंधन, शोध एवं विकास, नैगम सामाजिक उत्तरदायित्‍व और संवहनीय विकास इत्‍यादि के तहत विभिन्‍न गतिविधियों पर विशेष बल दिया गया है।

एक नवरत्‍न कंपनी और देश की केन्‍द्रीय पारेषण उपयोगिता पावरग्रिड, वर्ष 1993-94 में अपने पहले समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर करने के समय से ही समझौता ज्ञापन के लक्ष्‍यों को प्राप्‍त करने के संदर्भ में अनवरत् उच्‍चतम् रेटिंग अर्थात् ‘उत्‍कृष्‍ट’ प्राप्‍त करती रही है। कंपनी द्वारा वर्तमान में 98,370 सर्किट किमी. पारेषण लाइनों और 1,59,000 एमवीए की ट्रांसफारमेशन क्षमता वाले 160 ईएचवी उप-केन्‍द्रों का स्‍वामित्‍व व प्रचालन किया जा रहा है। पावरग्रिड द्वारा देश में उत्‍पादित लगभग 50 प्रतिशत बिजनी का वहन किया जा रहा है और इसके विशाल नेटवर्क की उपलब्‍धता 99   प्रतिशत बनाए रखी जा रही है।