Skip to main content
Loading

Press Releases

Investments approved by the Board on 24.02.2009

Source
केंद्रीय संचार

पावरग्रिड ने 14 और 15 नवंबर, 2014 को ईएचवी पारेषण परिसं‍पत्तियों के प्रचालन और अनुरक्षण में अंतरराष्‍ट्रीय सर्वश्रेष्‍ठ व्‍यवहारों पर एक सम्‍मेलन आयोजित किया। अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, पावरग्रिड ने सम्‍मेलन का उदघाटन श्री आर. पी. ससमल, निदेशक(प्रचालन) और विदेश से आए विशेषज्ञों की उपस्थिति में किया। इस अवसर पर एक प्रदर्शनी भी आयोजित की गई।