Skip to main content
Loading

गुणवत्ता नीति

गुणवत्‍ता आश्‍वासन और नि‍रीक्षण

गुणवत्‍ता नीति गुणवत्‍ता आश्‍वासन एवं निरीक्षण विभाग पावरग्रिड की गुणवत्‍ता प्रबंधन प्रणाली, निवारण की धारणा (गुणवत्‍ता आश्‍वासन न कि सिर्फ अन्तिम उत्‍पाद निरीक्षण करना) पर विकसित की गई है। । बेहतर यह है कि उत्पादन/निर्माण के प्रारंभिक चरणों से लेकर सभी उपयुक्त स्तरों तक जुड़ा जाये ताकि अंतिम चरण में उत्‍पाद अस्वीकृति की संभावना को समाप्त किया जा सके। जहां अस्वीकृति के निहितार्थ, परियोजना समापन देरी से पूरा होने में उच्च रहे, वहा "निरीक्षण और अस्वीकृति" कि प्रक्रिया नही अपनाई जा सकती।

हम अपनी परियोजनाओ की टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स में गुणवत्‍ता की आवश्यकता निर्धारित करते है। तत्‍दोपरान्‍त निर्धारित योग्यता और तकनीकी आवश्यकताओं के आधार पर विक्रेता तथा उपविक्रेता का चुनाव होता है। फिर सहमत विनिर्माण गुणवत्ता योजना(एम. क्यु.पी.) के कार्यान्वयन के द्वारा गुणवत्‍ता कायम रखते हैं। क्षेत्रो में माल तथा सामग्री के स्थापना और परीक्षण तथा कमीशनिंग के दौरान गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिये हम सहमत फील्ड क्वलिटी प्लान भी लागू करवाते है।

समय पर निरीक्षण सुनिश्चित करने के लिए हमने पूरे भारत में विभिन्‍न निरीक्षण कार्यालय खोले हुए हैं । इसके अलावा कुल गुणवत्ता आश्वासन और निरीक्षण प्रक्रिया के लिए एक वेब आधारित निरीक्षण प्रबंधन प्रणाली भी लागू की हुई है ।

पावरग्रिड ने एकीकृत प्रबंधन गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली से श्रेणीबध्द प्रणालियों और प्रक्रियाओं को विकसित करके उन्हे कार्यानवित किया है जो कि आई.एस.ओ. 9001: 2015 (गुणवत्‍ता प्रबंधन प्रणाली), आई.एस.ओ. 14001:2015 (पर्यावरण प्रबंधन प्रणाली) तथा ओ.एच.एस.ए.एस. 18001:2007 (व्यावसायिक स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली) को समावेशित करता है । पावरग्रिड, पहली पावर यूटिलिटी तथा दुनिया की दूसरी कंपनी है जिसे पी.ए.एस. 99:2012 में प्रमाणित होने का गौरव हासिल है, जिसने उपरोक्‍त सारे मानको की आवश्यकताओं को एकीकृत किया है। पावरग्रिड ने एस.ए. 8000:2014(सामाजिक जवाबदेही मानक) में प्रमाणित होकर अपनी उत्कृष्टता में एक और मील का पत्‍थर स्थापित किया है। इस के अलावा पावरग्रिड कॉरपोरेट कार्यालय को प्रभावी ऊर्जा प्रबंधन प्रणाली के लिए आई.एस.ओ. 50001:2018 तथा सूचना सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली के लिए आई.एस.ओ. 27001:2013 के लिए भी प्रमाणित किया गया है।

पावरग्रिड के एकीकृत प्रबंधन नीति के अनुसार, पावरग्रिड निम्न के लिए प्रतिबद्ध है :

  • समय, लागत तकनीक एवं मूल्य परिवर्धन को ध्यान में रखते हुए कुशल और प्रभावी "राष्ट्रीय ग्रिड" की स्थापना एवं अनुरक्षण ।
  • बचाव, आल्पीकरण एवं प्रभाव-क्षमन के सिद्धांतों पर आधारित पर्यावरण अनुरूप तकनीक के प्रयोग एवं प्राकृतिक संपदा के संरक्षण के माध्यम से जीवंत विकास।
  • सुरक्षित, व्यावसायिक जोखिम रहित एवं स्वास्थ्य अनुकूल वातावरण सुनिश्चित करने के लिये प्रतिबध्द है और अपने प्रबंधन नीति में सभी विधिक एवं विनियामक प्रावधानों के अनुरूप सतत सुधार हेतु प्रयत्नशील रहेगा।